राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज कहा कि बाढ़ जैसी आपदा के समय भी केन्द्र सरकार बिहार की मदद नहीं कर रही है । श्री यादव ने पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार बाढ़ जैसी भीषण आपदा के समय भी बिहार को किसी तरह का  मदद नहीं कर रहा है । इससे केन्द्र की मंशा का अंदाजा लगाया जा सकता है । उन्होंने कहा कि पीड़ितों के बीच राहत का काम बेहतर ढंग से किया जा रहा है। lalun

 
राजद अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन बिहार सरकार करा रही है । अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से इसी मामले पर वह बातचीत करने के लिये  गये हुए थे। राज्य सरकार का पूरा ध्यान बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुचाने में लगा हुआ है ।  श्री यादव ने कहा कि बिहार एक तरफ बाढ़ तो दूसरी ओर सुखाड़ की मार झेल रहा है । कई जिलों में बाढ़ से जहां  तबाही हुयी है। वहीं कई जिले सुखाड़ की चपेट में है । उन्होंने गंगा नदी में गाद प्रबंधन को लेकर केन्द्र की विशेषज्ञ  कमिटी के गठन किये जाने को आई वॉश बताया । गंगा राष्ट्रीय नदी है और उसमें गाद निकालाना केन्द्र सरकार की  जिम्मेवारी बनती है ।

By Editor