नयी दिल्ली में बिहार फाउंडेशन की ओर से सीएम नीतीश कुमार ने विभिन्न क्षेत्रों में सराहणीय योगदान के लिए पांच लोगों को  प्रवासी बिहार सम्मान से नवाजा.

एमजे वारसी को सम्मानित करते नीतीश कुमार
एमजे वारसी को सम्मानित करते नीतीश कुमार

नीतीश ने यह सम्मान शुक्रवार को प्रवासी बिहार सम्मेलन के अवसर पर दिया.

जिन पांच लोगों को यह सम्मान दिया गया उनमें एमजे वारसी सामाजिक कार्य में उपलब्धि के लिए दिया गया, जबकि अमित पांडेय को विज्ञान एंव प्रौद्योगिक एंव भौतिक के क्षेत्र में इस समामान से नवाजा गया. इसी तरह अभिषेक शंकर को स्वास्थ्य के क्षेत्र में, अभय नारायण मलिक को पत्रकारिता व कला के क्षेत्र में जबकि शकील अहमद काकवी को बिहार फाउंडेशन के सर्वश्रेष्ठ चेप्टर संचाल ने लिए यह पुरस्कार दिया गया.

इस सम्मान में पचास हजार रुपये के अलावा प्रशस्ति पत्र भी दिये गये.

प्रवासी बिहार सम्मान वैसे बिहारियों को दिया जाता है जो विदेशों में रह कर अपने काम की बदौलत पहचान बनाने में सफल रहे हों.

सम्मान प्राप्त करने के बाद वारसी ने बताया कि इस सम्मान से उनमें आत्मविश्वास बढ़ा है.

वारसी वाशिंगटन में रहते हैं और भाषा विज्ञान पर अपने योगदान के लिए जाने जाते हैं.

बिहार फाउंडेशन बिहार सरकार का संगठन है जो विदेशों में रहने वाले बिहारियों के माध्यम से दुनिया भर के अनेक देशों में सक्रिय हैं. बिहार फाउंडेशन के सत्रह देशों में चैप्टर हैं.

By Editor