उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि अक्टूबर महीने से शुरू होने वाले पर्यटन सीजन के दौरान राज्य के वाल्मीकिनगर एवं भीमबांध पर्यटकों के आकर्षण के केन्द्र होंगे। 

श्री मोदी ने यहां पर्यावरण एवं वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद बताया कि अक्टूबर महीने से शुरू होने वाले पर्यटन सीजन के दौरान राज्य के वाल्मीकिनगर एवं भीमबांध पर्यटकों के आकर्षण के केन्द्र होंगे। उन्होंने बताया कि वाल्मीकिनगर आने वाले पर्यटकों केे गंडक में नौकाविहार और जंगल सफारी के लिए 10 नाव एवं 10 खुली जीप के साथ एक बड़ी गाड़ी की सुविधा उपलब्ध होगी। भीमबांध के विकास के लिए केंद्र सरकार ने 3.92 करोड़ की राशि उपलब्ध कराई है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि वाल्मीकिनगर आने वाले पर्यटकों को वाल्मीकि विहार होटल सहित बैम्बू हट, ईको हट, ट्री हट, टेन्ट हाउस एवं डाॅरमेटरी के माध्यम से एक साथ 80 लोगों को आवासीय सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। पर्यटक कमरों व वाहन की ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे।

By Editor