सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को संसद से पारित कराने की कवायद के तहत विपक्ष को आज बताया कि प्रस्तावित विधेयक में उनके मुद्दों का समाधान कर दिया गया है और संकेत दिया कि अगर वह सहमत हो जाये तो संसद का बजट सत्र जल्द बुलाया जा सकता है।

 

समय से पहले हो सकता है बजट सत्र

संसदीय कार्य मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने नई दिल्‍ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की। श्री नायडू ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने विपक्षी नेताओं को बताया कि जीएसटी को लेकर उनके जो तीन मुद्दे थे,  उनका वित्त मंत्री अरुण जेटली ने समाधान कर दिया है। उन्होंने कहा कि बातचीत में विपक्ष के नेताओं को संकेत दिये हैं कि अगर वे जीएसटी विधेयक को पारित कराने में सहयोग देने को तैयार हों तो संसद का बजट सत्र समय से पूर्व भी बुलाया जा सकता है। श्री नायडू ने बताया कि श्रीमती गांधी और डॉ. सिंह ने इस बारे में पार्टी के अंदर बात करके निर्णय लेने की बात कही है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि कांग्रेस नेतृत्व की ओर से जीएसटी पर सकारात्मक उत्तर मिलेगा।

By Editor