विधायक और मंत्री को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट देने वाले बिहार शरीफ और सिवान के जेल अधीक्षकों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया है.

शहाबुद्दीन के साथ जेल में मंत्रि अब्दुल गफूर
शहाबुद्दीन के साथ जेल में मंत्रि अब्दुल गफूर

सिवान जेल में बंद शहाबुद्दीन के साथ अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर की तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें उन्हें टेबल पर बैठ कर स्नेक्स खाते देखा गया जबकि बलात्कार के आरोप में बिहार शरीफ जेल में बंद राजबल्लभ यादव ने होली के अवसर पर खसी जबह करवा कर पार्टी का आयोजन किया था.

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर जेल आइजी आनंद किशोर ने बिहारशरीफ मंडल कारा के जेल अधीक्षक मोतीलाल, सहायक जेल अधीक्षक रामानंद पंडित, कक्षपाल रमेश कुमार और रामलखन यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. जबकि, सिवान के जेल अधीक्षक राधेश्याम सुमन और कक्षपाल सीतेश कुमार को भी निलंबित किया गया है. इन सभी जेल अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ शनिवार को ही विभागीय कार्यवाही शुरू करने का आदेश जारी कर दिया गया है. जेल प्रशासन की कार्रवाई की यह गाज सिवान के सहायक जेल अधीक्षक एफजे डेविड पर भी गिरी है.

By Editor