सीपीआईएमल के महासचिव दिपांकर भट्टाचार्य के नेतृत्व में राजस्थान में संघी  आतंकवाद के खिलाफ मार्च निकाल कर कामरेड जफर के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की गयी. 
    राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के सामाजिक कार्यकर्ता जफर खान, को सरकारी गुंडों ने पीट- पीट कर मार डाला था.

दरअसल राजस्थान सरकार ने स्वच्छता अभियान के नाम पर खुले में शौच जाने वालींमहिलाओं-पुरुषों की फोटो खीचकर सोशल मीडिया पर डालने का आदेश दिया है. ऐसा करने पर किसी भी तरह की कोई कानूनी या पुलिस कार्रवाई नहीं होगी. ऐसे में सरकारी आदेश के पालन के नाम पर स्वच्छता अभियान से जुड़े नगर निगम के कर्मचारी कई जगह महिलाओं की आपत्तिजनक फोटों खीच लेते हैं.

ऐसा ही वाकया प्रतापगढ़ में हुआ. जफर खान ने इन सरकारी लफंगों की करतूत का विरोध कर दिया. बस फिर क्या था सरकारी गुंडों ने सराकारी आदेश के नाम पर जफर खान को इतना पीटा की उनकी मौत हो गई.

इस हत्याकांड के बाद सीपीआईएमएल ने जयपुर में मंगलवार को विरोध मार्च निकाला. इस अवसर पर सीपीआईएमएल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने जफर की हत्या को संघी आतंकवाद को जिम्मेदार ठहराया.

 

 

By Editor