एक सड़क हादसे में बिहार के प्रशिक्षु आईएएस निशांत कुमार की मौत हो गयी है जबकि अन्य तीन प्रशिक्षु आईएएस घायल हुए हैं.

अब किसको खिलायेंगे मिठाई! निशांत रिश्तेदारों के साथ
अब किसको खिलायेंगे मिठाई! निशांत रिश्तेदारों के साथ

महफूज राशिद, बेगूसराय से

यह घटना पंजाब में मोगा गांव के समीप बुधवार की सुबह हुई. निशांत बेगूसराय के निवासी हैं. इस दुर्घटना में तीन ट्रेनी आइएएस सहित चार लोग घायल भी हो गए. घायलों में ट्रेनी आइएएस अजीत कुमार की हालत गंभीर है. उन्हें लुधियाना रेफर किया गया है.

पोस्टमार्टम के बाद निशांत के शव को दिल्ली से विमान से पटना लाया जा रहा है. उम्मीद है कि आज उनका शव पटना पहुंच जायेगा.

निशांत, केडी राय के छोटे पुत्र थे. उनका पृत घर, शिवाजी नगर विष्णुपुर, बेगूसराय में है.

उन्होंने वर्ष 2013 में भारतीय प्रशासनिक सेवा में 148वां रैंक प्राप्त किया था. और उसके बाद मसूरी में (भाप्रसे) प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे. प्रशिक्षण के दौरान ही वह पंजाब के ग्रामीण इलाकों में भ्रमण के लिए गये थे. निशांत ने 2003 में बेगुसराय के बीएसएस कॉलेजियट स्कूल से मैट्रिक पास किया था. और 2005 में इंटर करने के बाद इसी वर्ष आईआईटी में भी सफलता प्राप्त की थी. वह 2013 में आईएएस बने थे और उन्हें झारखंड कैडर मिला था.

By Editor