सरकार आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए कृतसंकल्पः राजनाथ सिंह
केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को हुए पुलवामा हमले के मद्देनजर संसद के दोनों सदनों में राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ आज नई दिल्ली में हुई बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार अपने देश से आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए कृतसंकल्प है।

Rajnath Singh chairing a meeting of floor leaders of political partiesL
नौकरशाही डेस्क
उन्होंने कहा कि सैन्य बलों का मनोबल ऊंचा है और सैन्यकर्मियों ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने के लिए अपना संकल्प व्यक्त किया है। सरकार ने सैन्य बलों को आतंकियों और मुजरिमों पर कार्रवाई करने की खुली छूट दी है। सरकार ने प्रारंभ से ही आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रखी है। 14 फरवरी को हुआ कायरतापूर्ण हमला आतंकियों की निराशा को दिखाता है।
बिहार विधान सभा मे आज एनडीए विधायको ने कैंडल जला कर फुलवामा शहीदो को श्रद्धांजलि दी। https://t.co/5TDbamrkef https://t.co/5TDbamrkef
— naukarshahi.com (@naukarshahi) February 16, 2019
राजनाथ सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के अधिकांश लोग शांतिप्रिय है परन्तु कुछ ऐसे लोग भी है जो सीमापार से संचालित आतंकियों गुटों से सहानुभूति रखते हैं। सैन्य बलों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए एकजुट है। इस बैठक ने विश्व समुदाय को संदेश दिया है कि देशहित के मामलों में कश्मीर से कन्याकुमारी तक पूरा देश एकजुट है।
पटना एयरपोर्ट पर पुलवामा के शहीदों को दिया गया ‘गार्ड ऑफ ऑनर’, सीएम ने कहा – वक्त सख्त कार्रवाई काhttps://t.co/Bzw5eDWjI0 https://t.co/Bzw5eDWjI0
— naukarshahi.com (@naukarshahi) February 16, 2019
बैठक में गृह मंत्री ने कल की अपनी श्रीनगर यात्रा के संबंध में जानकारी दी। बैठक में कांग्रेस, एआईएडीएमके, एनसीपी, टीडीपी, एसपी, एआईटीसी, एएपी, बीएसपी, बीजेडी, एलजेपी, आरएलएसपी, आईएनएलडी, सीपीआई (एम), सीपीआई, आरजेडी, एसएडी, आईयूएमएल, आरपीआई (ए), जेकेएनसी, एनपीएफ और टीआरएस पार्टियों के सदन के नेताओं ने भाग लिया और अपने विचार रखे। साथ ही सरकार को अपना समर्थन प्रदान किया।