उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य में साइबर अपराध एवं धोखाधड़ी की रोकथाम के लिए सभी 38 जिलों में कुल 74 साइबर अपराध एवं सोशल मीडिया यूनिट बनाये जा रहे हैं।

श्री मोदी ने यहां ‘सरदार पटेल भवन’ (पुलिस भवन) के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में साइबर अपराध और धोखाधड़ी की रोकथाम के लिए सभी 38 जिलों में कुल 74 साइबर अपराध एवं सोशल मीडिया यूनिट का गठन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इनमें से 60 यूनिट इस महीने के अंत तक काम करने लगेंगे।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाकर समाज में अशांति उत्पन्न करने वालों से निपटने के लिए प्रत्येक थाने में साइबर सेनानी भी तैनात किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि महिलाओं एवं बच्चों के खिलाफ होने वाले साइबर अपराध की रोकथाम के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

By Editor