केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, राजकुमार सिंह, अश्विनी कुमार चौबे और लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार समेत 59 प्रत्याशियों ने बिहार में सातवें एवं अंतिम चरण में आठ सीटों पर 19 मई को हो रहे लोकसभा चुनाव के लिए आज नामजदगी के पर्चे दाखिल किये।


राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पांचवें दिन आज पटना साहिब से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार एवं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद समेत छह, आरा से भाजपा के मौजूदा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राजकुमार सिंह समेत आठ और बक्सर से भाजपा के निवर्तमान सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे तथा राष्ट्रीय जनता दल के जगदानंद सिंह समेत चार उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं।
इसी तरह सासाराम सुरक्षित से कांग्रेस प्रत्याशी एवं लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार समेत पांच, काराकाट से जनता दल यूनाइटेड के महाबली सिंह समेत 11, नालंदा से जदयू के मौजूदा सांसद कौशलेंद्र कुमार समेत 10, जहानाबाद से जदयू के चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी समेत आठ तथा पाटलिपुत्र से सात प्रत्याशियों ने पर्चे भरे हैं। इससे पूर्व इस चरण के लिए 84 प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर चुके हैं।

By Editor