cbi (1)अपने वजूद को लेकर संवैधानिक संकट से जूझ रहे सीबीआई को सुप्रीमकोर्ट ने एक त्वरित फैसले में फिलहाल बचा लिया है.
इससे पहले गोवाहाटी हाईकोर्ट ने सीबीआई के अस्तित्व को असंवैधानिक करार दिया था जिसके बाद सीबीआई के अस्तित्व पर संकट पैदा हो गया था.

इस संबंध में अगली सुनवाई छह दिसंबर को होगी. गुवाहाटी हाईकोर्ट ने सीबीआई के गठन पर सवाल उठाते हुए उसे अवैध क़रार दिया था.
अटॉर्नी जनरल गुलाम वाहनवती ने शनिवार को दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को केवल एक दिन पहले शुक्रवार शाम को गुवाहाटी हाई कोर्ट के फ़ैसले की कॉपी मिली थी.

वाहनवती ने शुक्रवार देर रात तक इस पर विचार विमर्श किया था और आज सुबह हमलोगों ने सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लीव पिटिशन(एसएलपी) दायर की थी.
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य न्यायाधीश ने आज ही शाम साढ़े चार बजे अपने निवास पर इसकी सुनवाई करने का फ़ैसला किया था.’

हाई कोर्ट के आदेश पर स्टे माँगते हुए अपनी याचिका पर तुरंत सुनवाई की माँग की थी

By Editor