सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ताबड़ तोडज़ चार ट्वीट हमला करते हुए लिखा है कि मुख्यमंत्री भी चारा घोटाले में दागदार हैं.sumo-tweet

मोदी ने शनिवार रात नीतीश कुमार के साथ ही जेडीयू नेता शिवानंद तिवारी के नाम का भी उल्लेख किया है. अपने आरोपों को धारदार बनाने के लिए मोदी ने श्याम बिहारी सिन्हा के इकबालिया बयान की कॉपी भी ट्वीटर पर डाली है. जिससे साफ होता है कि नीतीश कुमार को एक करोड़ रुपये पहुंचाए गए थे. मालूम हो कि एसबी सिन्हा का निधन हो चुका है.

जो इकबालिया बयान सुशील मोदी ने ट्वीटर अपलोड किया है किया है उसके मुताबिक एसबी सिन्हा ने अपने बयान में कहा है- ‘उमेश सिंह ने दिल्ली में मुझसे संपर्क किया और बताया कि मार्च 1995 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नीतीश जी ने कुछ पैसा मांगा है. उमेश ने बताया कि एक करोड़ रुपये की मांग आई है.sumo-tweet-3

मैं रांची लौटा और बाकी के कमेटी मेंबर्स के साथ इस मसले पर बात की. कमेटी ने श्री नीतीश कुमार को एक करोड़ रुपये देने का निर्णय लिया. कमेटी के फैसले के बाद मैं ने विजय कुमार मलिक से कहा कि वह उमेश सिंह को एक करोड़ रुपया दे दें, ताकि वह नीतीश कुमार को दिया जा सके. ( हालांकि इस इकबालिया बयान में एक जगह जहां नीतीश कुमार लिखा है, वहां नीतीश की जगह कुछ और नाम था, जिसे बाद में पेन से काटकर नीतीश किया गया है.

हालांकि दूसरी जगह नीतीश कुमार ही टाइप किया हुआ है) यह नवंबर या दिसंबर की बात है कि विजय मलिक ने उमेश सिंह को नई दिल्ली में एक करोड़ रुपये दे दिए. जब मैं अपनी तीसरी ट्रिप के दौरान दिल्ली में था, तब श्री नीतीश कुमार ने टेलीफोन से पुष्टि की कि उमेश सिंह आए थे और उनके मिले थे…’

इसी बयान में शिवानंद तिवारी का जिक्र भी हुआ है. श्याम बिहारी सिन्हा ने शिवानंद तिवारी को भी पैसे देने की बात स्वीकार की है.

By Editor