सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने जम्मू-कश्मीर पहुंच कर सुरक्षा मामलों पर विचार विमर्श किया है.उन्होंने ऊधमपुर में उत्तरी कमान के सेनाधिकारियों के साथ बैठक की.

सेना प्रवक्ता का कहना है कि जनरल सिंह ने ऊधमपुर पहुंचे. मौसम की खराबी के कारण उन्हें हवाई मार्ग छोड़ कुछ दूर सड़क मार्ग से जाना पड़ा.

यहां के अपने संक्षिप्त दौरे में दौरान सेना प्रमुख ने उत्तरी कमान के जनरल आफीसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टीनेंट जनरल के टी परणाइक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की.

प्रवक्ता ने बताया कि जनरल सिंह को वर्तमान सुरक्षा स्थिति और उत्तरी कमान की संचालन संबंधी तैयारियों की जानकारी दी गई.

प्रवक्ता के अनुसार सेना प्रमुख तैयारियों से संतुष्ट नजर आये. इसके बाद सेना प्रमुख ने वरिष्ठ कमांडरों को आतंकवाद विरोधी कार्रवाई को पूरी गंभीरता से लेना का निर्देश भी दिया.

By Editor