भाजपा नेता सुब्रमणियम स्वामी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा अनुशासन में रहने की हिदायत का करारा जवाब देते हुए कहा कि लोग मुझे बिन मांगे सलाह देते हैं.swami

स्वामी ने ट्विट करते हुए कहा ‘लोग बिना मांगे मुझे अनुशासित रहने और चुप रहने की सलाह दे रहे हैं, लेकिन यह नहीं समझ रहे हैं कि यदि मैं अनुशासन का सम्मान नहीं करूं तो खून-खराबा हो जाएगा.’

 

गौरतलब है कि स्वामी ने वित्त सलाहकार अरविंद सुब्रमणियम को हटाने की मांग की थी इसके बाद अरुण जेटली ने उन्हें झीड़की देते हुए अनुशासन में रहने को कहा था.

इसके बाद स्वामी ने वित्त सलाहकार को हटाने की अपनी मांग वापस ले ली थी. इसके दूसरे दिन स्वामी ने ट्विट कर जेटली पर अपना भड़ास निकाल. स्वामी ने हालांकि जेटली का नाम नहीं लिया, लेकिन स्वामी का यह ट्वीट जेटली द्वारा उन्हें सार्वजनिक तौर पर झिड़की लगाने के बाद आया है

एक अन्य ट्वीट में स्वामी ने भाजपा नेतृत्व से यह भी आग्रह किया कि वे विदेश यात्रा के दौरान मंत्रियों से पारंपरिक भारतीय परिधान पहनने को कहें. स्वामी ने लिखा, ‘भाजपा को हमारे मंत्रियों को विदेश में पारंपरिक और आधुनिक भारतीय परिधान पहनने का निर्देश देना चाहिए। कोट और टाई में वे बैरे (वेटर) जैसे लगते हैं.’

 

By Editor