मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उच्च शिक्षा तक राज्य के विद्यार्थियों की पहुंच आसान बनाने के लिए शुरू की गई स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ऋण की स्वीकृति में विलंब नहीं किये जाने का निर्देश दिया।

श्री कुमार की अध्यक्षता में बिहार विकास मिशन के शासी निकाय की हुई पांचवीं बैठक के दौरान उन्हें बताया गया कि जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्रों पर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत कुल 52614 आवेदन प्राप्त हुये, जिनमें से 35078 को स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के लिये तीन लाख 97 हजार 389 एवं कुशल युवा कार्यक्रम के लिये छह लाख 55 हजार 647 आवेदन प्राप्त हुये हैं। इस तरह कुल आवेदनों की संख्या 11 लाख पांच हजार 650 है।

इस पर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड के संबंध में स्वीकृति में विलम्ब नहीं होना चाहिये। उन्होंने कहा कि यदि इस संबंध में किसी प्रकार की जांच की जरूरत हो तो मिशन मोड में संस्था का सत्यापन सुनश्चित कराया जाये।

By Editor