शिक्षा  मंत्री  वृशिण पटेल ने कहा कि देशकाल सोसाइटी की प्राइमरी शिक्षा पर जारी की गयी रिपोर्ट बिहार के भविष्य को प्रभावित करेगी। देशकाल सोसाइटी न बिहार में प्राइमरी शिक्षा के सामाजिक पहलू पर रिपोर्ट जारी की है. शिक्षा मंत्री ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि जो  परिवार पढ़ लिखा नहीं उनके बच्चों को पाई की राह कठिन है़। हर आदमी को टोला सेवक बनने की जरूरत है। मालूम हो कि टोला शिक्षकों की भूमिका छात्रों को स्कूलों तक पहुचाना है.
सोशल डायवरसिटी ऐंड लरनिंग अचिवमेंट पर रिपोर्ट देशकाल सोसाइटी ने जारी की। इस रिपोर्ट के अनुसार ३८ प्रतिशत मुस्लिम और ३५ प्रतिशत अति पिछड़े समाज के लोग पलायन करते हैं जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हौती है।

 

रिपोर्ट में बताया गया है कि जिन परिवारों में माता पिता पढ़े नही है उनके बच्चों की पढ़ाई अच्छे सकूल में होने पर भी अच्छी नहीं हो पाती। इस अवसर पर सत्य नारायण मदन, संजय कुमार, शैवाल गुप्ता समेत अनेक लोगों ने अपन विचार रखे.

 

By Editor