बिहार के मधुबनी जिले से आने वाले वरसटाइल अभिनेता नरेंद्र झा का निधन आज हार्ट अटैक से मुंबई के पास वाडा के फार्महाउस में हो गया. वे 55 साल के थे. बताया जाता है कि इससे पहले भी उन्‍हें दो बार अटैक आ चुका था. मगर इस बार वे दुनिया को अलविदा कह गए. आज पोर्स्‍ट मार्टम के बाद उनका अंतिम संस्‍कार होगा. श्रीदेवी के बाद पिछले कुछ दिनों में बॉलीवुड को ये दूसरा बड़ा आघात है.

नौकरशाही डेस्‍क

बता दें कि पिछले ही साल नरेंद्र झा ने शाहरूख खान की सुपर हिट फिल्‍म रईस में मूसा का किरदार कर उनकी मदद की थी. वहीं, उसी समय ऋतिक रौशन के साथ वे काबिल में भी नजर आये थे. नरेंद्र झा ‘हैदर’, ‘घायल वन्स अगेन’, ‘शोरगुल’, ‘हमारी अधूरी कहानी’ आदि समेत दो दर्जन से भी अधिक फ़िल्में और 70 टीवी धारावाहिकों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं. उन्होंने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु आदि भाषाओं में भी फ़िल्में की हैं. नरेंद्र ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत 1992 में की थी. उन्होंने 11 मई 2015 को सेंसर बोर्ड की पूर्व CEO पंकजा ठाकुर से शादी की थी.

By Editor