दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन सर्च कंपनी गूगल ने आखिरकार हिंदी के महत्व को स्वीकार करते हुए अपने डिस्पले नेटवर्क पर हिन्दी में विज्ञापन सेवा शुरू कर दी है.google

गूगल ने एक बयान में कहा है कि भारतीय भाषाओं के विकास को बल देने के अपने प्रयासों के तहत उसने यह कदम उठाया है.

मालूम हो कि दुनियाभर में 50 करोड़ हिन्दी भाषी हैं और इसकी संख्या लगातार बढ़ रही है. गूगल के इस प्रयास से हिंदी वेबसाइट्स के पाठकों तक विज्ञापन दाता पहुंच सकेंगे.

गूगल का कहना है कि उसकी इस पहल से वैश्विक विज्ञापनदाता भारत की सबसे तेजी से बढ़ते ऑनलाइन उपयोक्ताओं से संपर्क साध सकेंगे.

मालूम हो कि पिछले पांच छह सालों में हिंदी वेबसाइट्स की संख्या में हाजारों की संख्या में हर साल इजाफा हो रहा है. इन साइट्स की बढ़ती संख्या और उनकी मांग को मद्देनजर रखते हुए गूगल ने यह सेवा शुरू की है.

इंटरनेट कम्पनी गूगल की शुरुआत 1998 में लॉरी पेज और सरजे ब्रिन ने की. अमेरिका की इस बहुराष्ट्रीय कम्पनी का विस्तार बहुत तेजी से दुनिया भर में हुआ है. फिलहाल इस कम्पनी का साम्राज्य 59 बीलियन डॉलर का है.

By Editor