दिल्ली के अपोलो अस्पताल में जेरे इलाज कौमी तंजीम के सम्पादक अजमल फरीद को वापस पटना लाया जा रहा है.    azmal

इससे पहले कौमी तंजीम के सूत्रों ने नौकरशाही डाट इन को बताया था कि उनकी मौत की घोषणा डाक्टरों ने कर दी है. नौकरशाही डॉट इन को इस खबर के लिए खेद है.

हालांकि जब नौकरशाही डाट इन ने यह खबर छापी तो अजमल फरीद के तामारदारों में से एक शाहिदुल इस्लाम ने फोन पर बताया है कि लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर उन्हें रखा गया है.

कौमी तंजीम के पत्रकार  महफूज राशिद ने बताया कि अपोलो के डाक्टरों ने लाइफ सपोर्ट सिस्टम से हटा कर आप्रेशन करना चाहा तो महज 18 सेकेंड में उनकी हालत बिगड़ गयी इसलिए डाक्टरों की टीम ने आप्रेशन करने से इनकार कर दिया. इसके बाद परिवार के सदस्यों ने फैसला किया कि उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम समेत पटना लाया जाये. आज शाम सात बजे उन्हें एम्बुलेंस से पटना लाया जा रहा है.

नोट- हालांकि पहले इस खबर की पुष्टि कौमी तंजीम के सूत्रों ने की थी कि अजमल फरीद मृत घोषित कर दिये गये हैं. लेकिन बाद में अजमल फरीद के पारिवारिक सूत्रों ने नौकरशाही डॉट इन को बताया है कि डाक्टरों के मशवरे के बाद उन्हें पटना लाया जा रहा है. 

पाठकों में किसी तरह के भ्रम के लिए हमें खेद है

By Editor