पाकिस्तानी गायक अदनान सामी नये साल की पहली तारीख से भारत के नागरिक हो बन रहे हैं. भारत सरकार ने उन्हें मानवीता के आधार नागरिकता प्रदान कर दी है.adnan_sami_240x180

गृह मंत्रालय ने 1 जनवरी 2016 से अदनाम सामी को भारतीय नागरिरकता देने का एलान किया है।

46 साल के अदनान सामी ने दो साल पहले भी भारत की नागरिकता के लिए आवेदन दिया था, लेकिन उनका आवेदन रद्द कर दिया गया था। इस वर्ष 26 मई को अदनान ने फिर से भारत सरकार को आवेदन किया था जिसमें उन्होंने मानवीय आधार पर नागरिकता तलब की थी. इसके बाद सरकार ने उनकी यह मांग स्वीकार कर ली है.

लाहौर में जन्मे अदनान सामी पहली बार 13 मार्च, 2001 को भारत आए थे। तब उन्हें विजिटर्स वीजा दिया गया था, जिसकी अवधि एक साल थी। यह वीजा इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग की तरफ से जारी किया गया था। उनके एलबम के गाने ‘थोड़ी सी तो लिफ्ट करा दे’ और ‘कभी तो नजर मिलाओ’ बेहद हिट रहे।

 

By Editor