लोकपाल की मांग को लेकर मनमोहन सरकार के खिलाफ बड़ा आन्दोलन खड़े करने वाले समाजसेवी अन्ना हजारे ने अब भ्रष्टाचार को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ हमला बोलते हुए ‘भ्रष्टाचारमुक्त भारत’ के उसके नारे को खोखला करार दिया है । 


श्री हजारे ने आज यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वह भ्रष्टाचार ,किसानों की समस्या और चुनाव सुधार काे लेकर आगामी 23 मार्च को ‘शहीद दिवस’ पर राष्ट्रीय राजधानी से जनान्दोलन की शुरूआत करेंगे । इसके लिए जगह आवंटित के लिए उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है । आन्दोलन से पहले वह देश भर में जनसभाएं करेंगे और जनता को जगाने का काम करेंगे।

अन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में लोकपाल का वादा किया था लेकिन सत्ता में आते ही उनकी सरकार ने लोकपाल कानून काे कमजोर कर दिया । सरकार एक ओर तो ‘भ्रष्टाचारमुक्त भारत’ के बड़े -बड़े विज्ञापन लगाती है दूसरी ओर भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने वाले कानून को कमजोर कर रही है।

By Editor