लालू प्रसाद के बड़े बेटे व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव एक बार फिर से अपने बयानों से चर्चे में हैं. उन्‍होंने गया में एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी को जमकर कोसा. उन्‍होंने गया में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों मिलकर हमें डरा रहे हैं, लेकिन हमलोग डरने वाले नहीं हैं. पकड़कर चीर देंगे, भगवा झंडा वाले को लाठी से मारकर भगा देंगे.

नौकरशाही डेस्‍क

तेज ने पीएम मोदी को भी गुजरात दंगे पर घेरा और कहा कि जब वे गुजरात के सीएम हुआ करते थे, तब गोधरा का दंगा हुआ. उसके बाद जब पत्रकार ने उनसे सवाल पूछा तो पानी मांगने लगे. उन्‍होंने अनिल कपूर की फिल्‍म नायक से जोड़ते हुए कहा कि उनकी हालत तब वैसी ही हुई थी, जैसी नायक में फिल्‍म में. उन्‍होंने अमित शाह को गोबर शाह कहा और उनके बेटे जय शाह को भी निशाना बनाया.

तेजप्रताप ने कहा कि नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी ने जनता के साथ ठगने का काम किया. जनता जान चुकी है इनकी काली करतूतों को. पहले यही शराब बिकवाते थे अब बंद करवा चुके हैं. फिर भी शराब की बिक्री बंद नहीं हुई है.

 

By Editor