ऐसे समय में जब चुनावी दंगल में रेस के घोड़े रण जीतने में जुटे हैं भारतीय जनता पार्टी का आत्मबल दांव पर लग गया है. सांसद आरके सिंह के बाद अब निवर्तमान विधायक विक्रम कुंवर ने आरोप जड़ दिया है कि एक अपराधी से दो करोड़ रुपय ले कर पार्टी ने टिकट बेचा है.

विक्रम कुँवर
विक्रम कुँवर

 

रघुनाथपुर विधान सभा के मौजूदा विधायक विक्रम कुंवर ने साफ कहा है कि

, “भाजपा ने, मौजदूा विधायक को टिकट नहीं दिया। लेकिन, शहाबुद्दीन के शूटर मनोज सिंह को 2 करोड़ में टिकट बेच दिया।”
पिछले दिन भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय गृह सचिव आर.के. सिंह ने कहा था कि उनकी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट बेच रही है. पार्टी के प्रतिबद्ध कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जा रही है.

चुनावी दंगल में इससे न सिर्फ भाजपा के आत्मबल पर आघात लगा है बल्कि टाप नेताओं की फजीहत भी हो रही है.

गौर तलब है कि भाजपा लालू-नीतीश के आपस में मिलने को जंगल राज और अपराध के बढ़ने का आरोप लगा रही है ऐसे समय में अगर उसी के पार्टी के जिम्मेदार नेता ऐसे आरोप लगायें तो चुनाव प्रचार में वे किस मुंह से वोट मांगेंगे, यह सवाल भाजपा के प्रत्याशियों को सालने लगा है.

उधर कुंवर ने आरके सिंह का समर्थन करते हुए कहा है कि उन्होंने सही मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा, “आर. के. सिंह ने सार्वजनिक रूप से पैसा लेकर टिकट देने का जो मुद्दा उठाया है, मैं उसकी एक मिसाल हूं। “

By Editor

Comments are closed.