आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के ट्विटर तूफान का निशाना इस बार भाजपा सांसद वरुण गांधी  बने हैं. वरुण पर ललित ने आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी आंटी से 60 मीलियन डॉलर के बदले सबकुछ ठीक करा देने का आश्वासन दिया था.varun-gandhi-559366248be67_exlst
ललित मोदी के इस ट्वीट के बाद पहले ही सुषमा स्वराज और वसुंधरा राजे के बचाव में लगी भाजपा की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। साथ ही कांग्रेस को भाजपा को घेरने का एक और मौका मिल गया है।ललित मोदी ने ट्वीट किया है, ‘कुछ साल पहले वरुण गांधी मुझसे मिलने मेरे घर आए थे और उन्होंने कहा कि वो अपनी आंटी से मिलकर भारत में सबकुछ ठीक करा देंगे।’

मोदी ने इसके आगे लिखा है, ‘हम दोनों ने एक आम दोस्त ने हमारी मुलाकात कराई थी। वरुण गांधी चाहते थे कि मैं उनकी आंटी की इटली में रहने वाली बहन से मिलूं।’

उन्होंने आगे लिखा है, ‘हमें मिलाने वाले उस दोस्त ने कहा कि आंटी 60 मिलियन डॉलर लेंगी और सबकुछ ठीक करा देंगी। मुझे उम्मीद है कि वरुण इससे इंकार करेंगे।’ललित मोदी ने आगे लिखा, ‘वरुण कृपया सफाई दो कि क्या तुम मुझसे मिलने लंदन में मेरे घर नहीं आए थे। कुछ साल पहले क्या तुम लंदन के रिट्ज होटल में नहीं ठहरे थे?’

ललित मोदी यहीं नहीं रुके, उन्होंने इसके आगे लिखा, ‘मैं यहां स्पष्ट कर दूं कि वो आंटी सोनिया गांधी हैं और सोनिया गांधी की बहन से मिलने के लिए ही मुझसे कहा गया था।’

मोदी ने लिखा, ‘मिस्टर वरुण गांधी कृपया दुनिया को बताओ कि तुमने आंटी के बारे में क्या कहा था? और इस मुलाकात का गवाह हमारा एक बहुत अच्छा दोस्त और जाना-माना ज्योतिष है।

By Editor