अली शेर उस्मान; प्लास्टिक बैग बनाने से की थी कारोबार की शुरूआत
अली शेर उस्मान; प्लास्टिक बैग बनाने से की थी कारोबार की शुरूआत
रसियन कारोबारी अली शेर उस्मान ने ब्रिटेन के सबसे धनी व्यक्तियों की सूची से लक्ष्मी मित्तल को पिछे छोड़ कर पहले स्थान पर आ गये हैं.

फुटबॉल क्लब आर्सेनल की एक तिहाई के मालिक अली शेर की सम्पत्ति 13.3 बिलियन पॉउंड घोषित की गयी है.

ब्रिटेन के अखबार संडे टाइम्स द्वार सूची के अनुसार मित्तल पहले स्थान से खिसक कर चौथे स्थान पर आ गये हैं. संडे टाइम्स रिच लिस्ट में मित्तल पिछले आठ सालों से टॉप पर बने हुए थे. लेकिन हाल के दिनों में आयी मंदी का असर मित्तल की सम्पत्ति पर पड़ा है.मित्तल की सम्पत्ति एक साल में ढाई बिलियन पॉउंड से भी ज्यादा कम हुई है.

जबकि अली शेर दूसरे स्थान से छलांग लगा कर पहले स्थान पर आ गये हैं. रूस के इस धनाढ्य के कारोबार की शुरूआत प्लास्टिक बैग बनाने से हुई और आज की तारीख में लोह अयस्क, मोबाइल फोन कम्पनी मेगाफोन, इंटरनेट कम्पनी मेल डॉट आरयू तक में इनकी पूंजी लगी है.

गार्डियन की खबरों के अनुसार अली शेर ने पिछले साल फेसबुक के शेयर बाजार में लिस्टिंग होने से डेढ़ बिलियन पॉउंड कमाया था.

संडे टाइम्स ने धनी व्यक्तियों की पहली बार 1989 में सूची प्रकाशित की थी. उस समय टॉप 200 धनाढ्यों की कुल सम्पत्ति 38 बिलियन पॉउंड थी जबकि इस वर्ष यह 318 बिलियन पॉउंड हो गयी है.
इस लिस्ट में रूस और भारतीय मूल के धनाढों की संख्या सबसे ज्यादा है.

By Editor