भारतीय डिप्लोमेट देवयानी खोब्रागड़े को अमेरिकी कोर्ट से भारी राहत मिलने की खबर है. वहां के फेडॅरल जज ने उनके खिलाफ लगे आरोपों को खारिज कर दिया है.devyani1-340x191

यह भी पढ़ें- अमेरिकी अहंकार को भारत ने दिया जोर का झटका

मालूम हो कि अमेरिका में भारत की डिप्लोमेट देवयानी पर बीजा धोखाधड़ी का आरोप लगा कर गिरफ्तार कर लिया गया था. उसके बाद इस मामले पर भारत-अमेरिका कूटनीतिक संबंध तीखे हो गये थे. स्थितियां इतनी बिगड़ गयीं थीं कि भारत ने दिव्यानी को वापस बुला लिया था और बदले में भारत ने अमेरिका के समान पद के डिप्लोमेट का वापस भेजने को कहा था.

इसी बारे में- राजनयिक मामला: झुका अमेरिका, देवयानी भारत रवाना

लेकिन फेड्रल जज के इस फैसले से दिव्यानी को काफी राहत मिली है. अमेरिकी अखबारों की खबरों में बताया गया है कि जज के फैसले में कहा गया है कि देवयानी को कूटनीतिक अधिकार प्राप्त था इसलिए उन पर लगे वे आरोप खारिज किये जाते हैं हालांकि जज ने कहा है कि विरोधी वकील चाहें तो उनके खिलाफ अन्य आरोप चला सकते हैं.

हालांकि इस कोर्ट के इस फैसले पर अमेरिकी वकील ने अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

इस फैसले के बाद दिव्यानी के वकील डैनियल अर्साक ने खुशी का इजहार किया है. उन्होंने कहा कि जज ने वही किया है जो किया जाना चाहिए था और वह यही था कि डिप्लोमेटिक सुविधा रखने वाले के खिलाफ क्रिमनल अभियोग नहीं चलाया जा सकता.

By Editor