अरूणाचल प्रदेश के राज्यपाल के एडीसी के पद पर तैनात भारतीय सेना के एक अफसर को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है. आखिर क्या है मामला?

अरूणाचल प्रदेश के राज्यपाल के एडीसी के तौर पर तैनात मेजर एस भोंसले अगस्त में स्पेन में छुट्टियां बिताने के समय से लापता है.

सेना के सूत्रों का कहना है कि मेजर एस. भोंसले संबंधित अधिकारियों को बिना सूचित किये स्पेन चले गये थे.

सेना के सूत्रों के अनुसार उन्होंने जून में छुट्टी ली थी और उसे अगस्त में ड्यूटी पर वापस आना था लेकिन वह नहीं लौटे.

सूत्रों ने कहा कि शुरुआती खबरों से संकेत मिलते हैं कि वह साहसिक खेलों में भाग ले रहा था और इसी दौरान चोटिल हो गया था लेकिन उसके बाद की कोई सूचना नहीं है.

हालांकि इस मामले में स्पेन के मैड्रिड स्थित भारतीय दूतावास से भी सम्पर्क किया गया लेकिन अधिकारी का पता नहीं चला.

सूत्रों ने कहा कि उनके परिवार और उनकी इकाई को भी उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.

सूत्रों ने कहा कि इसके बाद, बेंगलूर के पैरा रेजीमेंटल सेंटर में सेना की ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ गठित की गई जिसने उसे भगोड़ा घोषित किया.

अब यह मामला अरुणाचल पुलिस को सौंपा जाने वाला है.

By Editor