आंध्रप्रदेश के डीजीपी वी दिनेश रेड्डी भारतीय हाकी महासंघ आईएचएफ के नये अध्यक्ष बनाये गये हैं.

फेड्रेशन की हैदराबाद में हुई सालाना बैठक में रेड्डे को सर्वसहमित से अध्यक्ष चुना गया. पदभार ग्रहण करने के बाद रेड्डी ने कहा कि देश में लोकप्रियता के मामले में हाकी को क्रिकेट से इतना पीछे नहीं रहना चाहिए इसलिए वह खेल के पुराने गौरव को लौटाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.

रेड्डी ने कहा, ‘‘हम हाकी के अतीत के गौरवपूर्ण को लौटाना चाहते हैं. हाकी हमारा राष्ट्रीय खेल है. बेशक क्रिकेट नंबर एक रहेगा लेकिन हाकी को इतना पीछे नहीं होना चाहिए जितना अभी है.’’

क्रिकेट के दीवाने देश में हाकी को अधिक लोकप्रिय करने की योजना के बारे में विस्तार से पूछने पर रेड्डी ने कहा कि युवा प्रतिभाओं को स्कूलों में ही परख लेना चाहिए और इसके बाद उन्हें बड़े मंच के लिए तैयार किया जाना चाहिए. आईएचएफ और हाकी इंडिया के बीच मौजूदा खींचतान पर आंध्र प्रदेश के पुलिस महानिदेशक रेड्डी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस महीने होने वाली भारतीय ओलंपिक संघ की बैठक में यह मामला सुलझ जाएगा.

रेड्डी ने कहा, ‘‘इस महीने 25 तारीख को भारतीय ओलंपिक संघ की बैठक है जिसमें मैं दो अन्य सदस्यों के साथ हिस्सा लूंगा. हमें कुछ मुद्दों का हल निकलने की उम्मीद है.’’

By Editor