आईएएस निशांत कुमार का शव गुरूवार शाम को उनके पैतृक गांव बेगूसराय के शिवाजीनगर पहुंचते ही इलाके में मातम छा गया.

आईएएस निशांत के अंतिम दर्शन में उमड़ी भीड़
आईएएस निशांत के अंतिम दर्शन में उमड़ी भीड़

महफूज राशिद, बेगूसराय से

निशांत का शव लेकर पटना से जेल आईजी आनंद किशोर भागलपुर के कमिशनर मिनहाज आलम और डीआईजी मुंगेर सुधांशु कुमार पहुंचे.

प्रशिक्षु आईएएस निशांत कुमार की मौत पंजाब में एक सड़ दुर्घटना में हो गयी है जबकि अन्य तीन प्रशिक्षु आईएएस घायल हुए हैं.

यह घटना पंजाब में मोगा गांव के समीप बुधवार की सुबह हुई. निशांत बेगूसराय के निवासी हैं. इस दुर्घटना में तीन ट्रेनी आइएएस सहित चार लोग घायल भी हो गए. घायलों में ट्रेनी आइएएस अजीत कुमार की हालत गंभीर है. उन्हें लुधियाना रेफर किया गया है.
निशांत, केडी राय के छोटे पुत्र थे. उनका पृत घर, शिवाजी नगर विष्णुपुर, बेगूसराय में है.
शव पहुंचने के बाद स्थानी पुलिस के जवानों शव को गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया उसके बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. जेल आईजी आनंद किशोर मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में इस अवसर पर मोजूद थे.

उन्होंने वर्ष 2013 में भारतीय प्रशासनिक सेवा में 148वां रैंक प्राप्त किया था. और उसके बाद मसूरी में (भाप्रसे) प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे. प्रशिक्षण के दौरान ही वह पंजाब के ग्रामीण इलाकों में भ्रमण के लिए गये थे. निशांत ने 2003 में बेगुसराय के बीएसएस कॉलेजियट स्कूल से मैट्रिक पास किया था. और 2005 में इंटर करने के बाद इसी वर्ष आईआईटी में भी सफलता प्राप्त की थी. वह 2013 में आईएएस बने थे और उन्हें झारखंड कैडर मिला था.

By Editor