1979 बैच की इन महिला आईपीएस ने 33 वर्ष के करियर में पुरुष वर्चस्व को तोड़ने के कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं.इस बार नेशनल पुलिस एकेडमी की निदेशक बन कर 65 वर्ष का रिकार्ड तोड़ दिया है.

अरुणा बहुगुणा
अरुणा बहुगुणा

केंद्र सरकार ने आईपीएस अरुणा बहुगुणा को नेशनल पुलिस एकेडमी का प्रमुख नियुक्त किया है. बहुगुणा एकेडमी की पहली महिला प्रमुख होंगी.

हैदराबाद स्थिति सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी(एसवीबीपीएनए) भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को प्रशिक्षण देने वाला 65 वर्ष पुराना संस्थान है. इन अधिकारियों का चयन सिविल सेवा परीक्षा से होता है.

देश के सबसे बड़े पुलिस बल की स्पेशल डीजी बनीं अरुणा

अरुणा बहुगुणा आंध्र प्रदेश कैडर की 1979 बैच की अधिकारी हैं. 56 वर्षीय बहुगुणा फिलहाल सीआरपीएफ की विशेष महानिदेशक के पद पर हैं. बहुगुणा फिलहाल जिस पद पर हैं उस पद पर भी पहुंचने वाली वह पहली महिला हैं.

सीआरपीएफ देश का सबसे बड़ा अर्द्ध सैन्य बल है जिसके अधीन 3 लाख जवानों का बड़ा बेड़ा है.

प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता वाली कैबिनेट कमेटी ने बहुगुणा की नियुक्ति का फैसला लिया है.

यह पद सुभास गोस्वामी के तबादले के कारण खाली हुआ था. गोस्वामी इंडो तिब्बत बोर्डर फोर्स के महानिदेशक बनाये गये हैं.

By Editor