लालू प्रसाद और राष्ट्रीय जनता दल के समर्थकों के लिए आज का दिन सुकून वाला साबित हुआ है. कांग्रेस और राजद के बीच चुनावी गठबंधन तय हो गया है.lalu

खबर है कि राजद 26 सीटों पर चुनाव लड़ेगा जबकि कांग्रेस को वह 13 सीटें देने पर सहमत हो गया है. जबकि 1 सीट एनसीपी को दी गयी है.

इससे पहले राजद कांग्रेस गठबंधन तूटने के कगार पर था और लालू प्रसाद भारी मन से पिछले शुक्रवार को पटना वापस आ गये थे. तब उन्होंने कहा था कि अब गठबंधन नहीं लठबंधन होगा. तब लालू ने घोषणा की थी कि वह कांग्रेस को 11 से ज्यादा सीट नहीं दे सकते.

पर अब खबर आ रही है कि राजद कांग्रेस को 13 सीट देने को राजी हो गया है. हालांकि इस खबर की आधिकारिक पुष्टि अभी होनी बाकी है.

उधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद-कांग्रेस गठबंधन को भांपते हुए स्पष्ट कहा है कि विशेष राज्य का दर्जा मिलना न मिलने एक बात है और गठबंधन करना दूसरी बात है. उन्होंने कहा कि जद यू कांग्रेस गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता.

By Editor

Comments are closed.