आज सबसे राजधानी पटना के सबसे पॉश इलाका बोरिंग रोड स्थित GB मॉल में आग लगी गई, जिससे करोड़ों के नुकसान की सूचना है. हालांकि आनन फानन में पहुंची एक दर्जन से अधिक दमकल की गाडि़यों के जरिए काफी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पा लिया. बता दें कि आज सुबह पांच बजे के करीब लगी इस अगलगी की घटना का कारण प्रथम दृष्‍टया शॉट सर्किट बताया जाता है.

नौकरशाही डेस्‍क

उधर, मॉल में आग लगने की घटने के बाद राजनीति भी शुरू हो गई. पिछले दिनों से मॉल और मिट्टी मामले में लालू यादव और उनके परिवार के सदस्‍यों पर आरोप लगाने वाले भाजपा नेता व पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने GB मॉल में भी लालू परिवार की संपत्ति होने की बात कही.

सुशील मोदी ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि GB मॉल में लालू की बेटी रोहिणी आचार्य की संपत्ति है. उन्‍होंने कहा कि  59 लाख रुपए में 31 जनवरी 2014 को यह सम्पति खरीदी गई है. उल्‍लेखनीय है कि लालू परिवार के 750 करोड़ रुपए के मॉल पर केन्द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिर्वतन मंत्रालय रोक लगा दी है, जिसके लिए सुमो ने मंत्रालय को पत्र भी लिखा था.

By Editor