उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खान की 7 भैंसें चोरी हो गयी हैं उसके बाद पुलिस के होश उड़ गये हैं. खुद एसपी साधना गोस्वामी उन्हें खोजने निकल पड़ी हैं.

प्रतीकातमक फोटो
प्रतीकातमक फोटो

कहा जा रहा है कि इन सात भैसों से प्रति दिन आज खाम को 75 लिटर दूध मिलता है जिससे प्रति दिन 2000 रुपये का नुकसान हो रहा है.

रामपुर की एसपी न सिर्फ इन भैसों को बरामद करने में जुटी हैं बल्कि पूरा पुलिस अमला इस काम में लग गया है.

इधर 24 घंटे के बाद भी आजम खान की भैंसों का पता नहीं लग पाया है. इसके बाद भैंसों की खोज की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच को दे दी गयी है.

आजम खान न सिर्फ यूपी सरकार के पभावशाली मंत्री हैं बल्कि उनका दबदबा प्रशासन में भी है. ऐसे में उनकी भैंसों के पीछे पुलिस जी जान से लगी है.

इधर क्राम ब्रांच के अधिकारियों को विश्वास है कि जल्द ही चोरी गयी भैंसों का पता लगा लिया जायेगा. क्राइम ब्रांच ने भैसों की खोज में अनेक ट्रेंड कुत्तों को भी लगा दिया है.

अधिकारियों ने तलाशी अभियान की शुरूआत भैंसों की पैर के निशान से की है. जहां जहां पैरों के निशान है कुत्ते उसी दिशा में बढ़ रहे हैं.

आजम खान के गुस्से से पुलिस अधिकारी भलभांति परिचित हैं. उन्हें पता है कि अगर उनके काम में किसी ने कोई कोताही की तो उन्हें निलंबित भी किया जा सकता है.

By Editor