आज बिहार में पुलिस प्रशासन में बहुत बड़े फेरबदल की संभावना है. आज रात तक किसी भी समय 170 से अधिक डीएसपी के तबादले की अधिसूचना जारी हो सकती है, सूत्र इसे चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक तबादला मान रहे हैं.dsp5-500x227

विनायक विजेता

आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य सरकार ने अपने अधिकारियों के तबादले और पदस्थापन की प्रक्रिया शुरु कर दी है.
इस इन संभावित तबादलों को राजनीतिक तबादले रुप में देखा जा रहा है.

सूत्रों के अनुसार इस प्रक्रिया के तहत आज बिहार के 170 से अधिक डीएसपी के स्थानांतरण और पदस्थापन की संभावना है इनमें वेटिंग फॉर पोस्टिंग वैसे 102 डीएसपी भी शामिल हैं जिन्हें हाल में ही इंस्पेक्टर से डीएसपी पद पर प्रोन्नति दी गई है.

हालांकि इनमें कई इसी माह के अंत में रिटायर करने वाले हैं.

विभागीय सूत्रों अनुसार कल तक तबादले की संख्या बढ़ भी सकती है.

सूत्र बताते हैं कि आसन्न तबादले में सरकार ने अपन सांसदों व विधायकों इच्छा का पूरा ख्याल रखा है। आज जारी हो सकने वाले तबादले की सूची में कुछ वैसे डीएसपी भी नाम है जो एक ही इलाके में तीन साल पूरा कर चुके हैं।

By Editor