आतंकवाद का वैचारिक स्तर पर सामना करने के लिए यूपी के एक मदरसे ने बड़ा कदम उठाते हुए दो वर्ष का एंटी टेरिज्म का कोर्स शुरू किया है.

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

 

बरैली का मदरस सुनियत जामिया रिजविया मंजर ए इस्लाम ने यह कोर्स शुरू किया है.

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार इस कोर्स के लिए मुस्लिम विद्वानों की नियुक्ति की जा रही है जो इस दो वर्षीय पाठ्यक्रम को पढ़ायेंगे. दरगाह आला हजरत के प्रवक्ता मुफ्ती सालिम नूरी ने अखबार को बताया कि वैश्विक स्तर पर आतंकवादी इस्लाम की शिक्षा की गलत व्याख्या इस्लामी पुस्तकों के हवाले से कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इस कोर्स के माध्यम से एंटीटेरोरिज्म का पाठ्यक्रम कराया जायेगा. मदसे ने इसके लिए 22-26 वर्ष की आयु के 15 स्कालरों का चयन किया गया है जो मुफ्ती बनेंगे जो इस्लाम की व्याख्या सीखेंगे.

By Editor