आदर्श हाउसिंग सोसाइटी के अध्यक्ष और इस सोसाइटी में करोड़ों रुपए के घोटाले के आरोपी बिग्रेडियर (सेवानिवृत) एम एम वांचू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

वांचू ने अपने इस्तीफे का कारण खराब स्वास्थ बताया है.

ब्रिगेडियर वांचू ने सोसायटी के सचिव को भेजे त्यागपत्र पत्र में लिखा है, ‘मैं अपनी बढ़ती उम्र, खराब स्वास्थ्य और पत्नी की बिगड़ती स्वास्थ्य दशा के कारण सोसायटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं.’

आदर्श कोआपरेटिव हाउसिंग सोसायटी को छह मंजिला भवन बनना था लेकिन घोटालेबाजों ने इसमें अपने लाभ के लिए 31 मंजिला बना दिया और इसका लाभ नेताओं, नौकरशाहों ने उठाया.
जबकि कारगिल युद्ध के नायकों एवं शहीदों की विधवाओं के लिए फ्लैट बना कर देना था.

सीबीआई ने जो मामला दर्ज किया है उसमें वांचू मुख्य आरोपी हैं.

सीबीआई ने इस घोटाले से जुड़े आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था इन में फौज के कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे.

By Editor