आम आदमी पार्टी के फेसबुक पेज पर पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को पीटे जाने का वीडियो डालने के बाद दिल्ली पुलिस के तीन कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

आप का फुटेज
आप का फुटेज

निलंबित किये जाने वाले पुलिस कांस्टेबुल जितेंद्र, अरविंद और सौरभ हैं. उन्हें एक वीडियो में एक व्यक्ति को लाठी से पीटते और उसका बटुआ लेते दिखाया गया है.यह वीडियो अभी तक 36 हजार 6 सौ लोगों ने शेयर किया है.

आप ने कहा कि इस वीडियो को 12 जनवरी को शूट किया गया था. वीडियो के साथ डाले गए संदेश में आप ने कहा है कि यह वीडियो न सिर्फ दिल्ली पुलिस के अमानवीय बर्ताव को दर्शाता है बल्कि पुलिस के धन की वसूली करने की डरावनी कहानी को भी बयां करता है.

यह वीडियो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के तीन अलग-अलग मामलों में पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर रेल भवन के बाहर दो दिन तक धरना देने के बाद डाला गया है.

पार्टी ने कहा, इस वीडियो को लालकिला के निकट एक सजग नागरिक ने शूट किया और पूछा है कि क्या गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे इस मामले में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. इस बीच

दिल्ली पुलिस ने अपने तीनों कांस्टेबुलों को जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया है.

By Editor