बहुचर्चित इंटरमीडिएट टॉपर मेधासूची घोटाला मामले में सतर्कता की विशेष अदालत में अभियोजन की ओर से पहले गवाह का बयान कलमबंद करवाया गया।


सतर्कता के विशेष न्यायाधीश मधुकर कुमार की अदालत में अभियोजन पक्ष सतर्कता ब्यूरो की ओर से गवाही शुरू करते हुये पहले गवाह के रूप में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) के वर्तमान सचिव अनूप कुमार सिन्हा को पेश किया गया। गवाह श्री सिन्हा ने इस मामले के आरोपी तीन प्रशाखा पदाधिकारियों तथा छह कार्यालय सहायकों के खिलाफ दिये गये अभियोजन स्वीकृति आदेश को अदालत में प्रदर्शित किया। मामले में सुनवाई प्रतिदिन की जा रही है।

मामला बीएसईबी की इंटरमीडिएट परीक्षा 2016 की टॉपर मेधासूचि में घोटाले का है। इस मामले में बीएसईबी के तत्कालीन अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिन्हा, उनकी पत्नी उषा सिन्हा, सचिव हरिहर नाथ झा तथा वैशाली जिले के एक महाविद्यालय संचालक बच्चा राय समेत 30 लोग आरोपित हैं, जिनके खिलाफ आरोप तय कर मामले की सुनवाई की जा रही है।

By Editor