इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के प्लानिंग एंड डेवलपमेंट निदेशक डॉ. आर सुदर्शन ने पूर्व कार्यकारी कुलपति प्रो. एम असलम के खिलाफ निजी विश्वविद्यालयों को कथित फायदा पहुंचाने पर एफआईआर दर्ज कराया है.

एम असलम

डॉ. आर सुदर्शन द्वारा दक्षिण जिले के नेब सराय थाने में दर्ज कराई एफआइआर में कहा गया है कि प्रो. एम असलम ने यूजीसी और डिस्टेंस एजुकेशन काउंसिल (डीईसी) प्रक्रियाओं का उल्लंघन किया है.

डॉ. आर सुदर्शन के अनुसार प्रो. एम असलम और उनके मातहत अधिकारियों ने निजी विश्वविद्यालयों को मंजूरी देने से पहले उनका निरीक्षण करने के लिए किसी विशेष समिति का गठन नहीं किया था.
एफआइआर में पांच निजी विश्वविद्यालयों के नाम भी दर्ज कराए गए हैं.

एफआईआर में बताया गया है कि प्रो.एम असलम ने 2011-12 में समाप्त हो रही कुछ निजी विश्वविद्यालयों की बिना जांच पड़ताल के मंजूरी दे दी थी.

इधर पुलिस का कहना कि वह इस मामले की जांच कर रही है और जांच से पहले इस मुद्दे पर वह कुछ भी नहीं कह सकती.

By Editor