केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि मौसम के अनुकूल होने तथा किसानों के कठोर परिश्रम से इस वर्ष रिकार्ड 27 करोड़ 56 लाख टन से अधिक खाद्यान्नों की पैदावार का अनुमान है । श्री सिंह ने यहां राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन की सामान्य परिषद की 13 वीं बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि चौथे पूर्वानुमान के अनुसार देश में इस बार 11 करोड़ टन से अधिक चावल , 9.84 करोड़ टन गेहूं , दो करोड़ 30 लाख टन दलहन तथा चार करोड़ 20 लाख टन मोटे अनाजों का उत्पादन होने का अनुमान है । 

 

उन्होंने कहा कि मोटे अनाजों को 12वीं योजना से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन में शामिल किया गया है । देश के 28 राज्यों के 265 जिलों में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना चलायी जा रही है । पहले 468 जिलों में दलहन उत्पादन कार्यक्रम चलाया जाता था जिसे बढाकर अब सभी 638 जिलों में कर दिया गया है ।  इस बैठक में 12वीं बैठक के कामकाज का अनुमोदन भी किया गया । बैठक में कृषि राज्य मंत्री परषोत्तम रुपाला , गजेन्द्र सिंह शेखावत और कृष्णा राज भी उपस्थित थे ।

By Editor