अगर आप ऐसे किसी जोड़े को जानते हैं जो आर्थिक तंगी के कारण शादी करने में समर्थ नहीं हैं तो आप उन्हें आसानी से मदद कर सकते हैं. आप सिर्फ यह खबर पढ़ें और दिये पता पर सम्पर्क करें.marriage

 

“एक विवाह ऐसा भी “का पांचवां संस्करण इस बार रविवार ,6 जुलाई 2014 को पटना में आयोजित होने जा रहा है.
माँ वैष्णो देवी सेवा समिति ने एक बार फिर ये बीड़ा उठाया है, 51 जोड़ों के सामुहिक विवाह का, वैसे जोड़े जो विवाह हेतु तैयार तो हैं पर स्थान और आर्थिक मजबूरी के कारण शादी कर नहीं पा रहे हैं.

समिति ने ऐसे जोड़ो को एक जगह देने का प्रयास किया है.सभी रीती – रिवाजों के साथ ही ये अनोखे विवाह आगामी रविवार ,6 जुलाई 2014 को पटना के श्री कृष्ण मेमोरिअल हॉल में सम्पन्न होगा.

इस आदर्श विवाह में समाज के प्रबुद्ध और सम्मानित विभूतियों के आशीर्वाद के अलावा इन जोड़ों को गृहस्थी आरम्भ करने की महत्वपूर्ण सामग्री भी उपहार स्वरुप प्रदान की जाएगी.
यदि आपकी नजर में भी कोई ऐसा जोड़ा हो जिसकी आर्थिक मजबूरी उन्हें एक नहीं होने दे रही हो, तो आप उनकी मदद कर सकते हैं. दो दिलों को मिलाने के लिए यथाशीघ्र उनके सम्पूर्ण विवरण के साथ जल्द ही biharbloodbank@gmail.com पर मेल करें. आप चाहें तो इस खबर के नीचे के कमेंट बाक्स में भी अपनी राय भेज सकते हैं. नौकरशाही डॉट इन संबंधित संस्था को आपकी प्रतिक्रिया पहुंचा देगा.
आप न नम्बरों पर कॉल भी कर सकते हैं : 9835412211,9835093400,9835077948,9431011595
रविवार ,6 जुलाई 2014 के नेक सामाजिक आयोजन में इस बार भी हमलोग पांच विभुतिओं को सम्मानित करना चाहते जिन्होंने बिहार का नाम बहुत ऊँचा किया है और बिहार के लोगों के लिए आदर्श बन सकते हैं .इसके लिए आपका सुझाव सहर्ष आमंत्रित है.

 

रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख

ध्यान रहे कि रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 मई 2014 है.

 

सामूहिक विवाह का पहला संस्करण 16 जुलाई 2010 को आयोजित किया गया था जबकि दूसरा 9 जुलाई 2011 को आयोजित हुआ था. इसी प्रकार तीसरा आयोजन 9 जून 2012, और चौथा संस्करण 14 जुलाई 2013 को आयोजित हुआ था.
अभी तक १८५ जोड़ों कि शादी का कार्यकर्म सफलता पूर्वक संपन्न हो चूका है.

कार्यक्रम

एक विवाह ऐसा भी( सामाजिक विवाह कार्यक्रम)
समय और दिन- प्रात: 6-11 बजे, 6 जुलाई 2014

कृषण मेमोरियल हॉल, पटना

By Editor