राष्‍ट्रपति चुनाव के बाद अब बारी उपराष्‍ट्रपति पद के चुनाव की है, जिसके लिए आज पक्ष और विपक्ष के उम्‍मीदवार आज नामांकन करेंगे. इस चुनाव के लिए जहां एनडीए ने केंद्रीय संसदीय मंत्री एम वेंकैया नायडू को अपना उम्‍मीदवार बनाया है, तो विपक्ष ने  उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी को.नौकरशाही डेस्‍क

उल्‍लेखनीय है कि मौजूदा उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी का टेन्योर 10 अगस्त को खत्म हो रहा है. नए उप राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 5 अगस्त को होगा और उसी दिन वोटों की गिनती भी की होगी. वहीं, राष्‍ट्रपति चुनाव की तरह इस बार भी बिहार के सियासी गललियारे में तालमेल सही नहीं लग रहा.

जहां जदयू के सांसद अली अनवर ने आज एनडीए के उम्‍मीदवार एम. वेंकैया नायडू की तारीफ करते हुए कहा कि वेंकैया नायडू बहुत अच्छे और विचारवान व्यक्ति हैं. उनका राजनीतिक क्षेत्र में लंबा अनुभव रहा है. वहीं, जदयू के कई नेता आज यूपीए के उम्‍मीदवार गोपाल कृष्‍ण गांधी के नामांकन में शामिल होने की खबर है, जिनमें जदयू के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सह सांसद शरद यादव, प्रदेश अध्‍यक्ष वशिष्‍ठ नारायण सिंह के अलावा जदयू के प्रवक्‍ता केसी त्‍यागी हैं.

By Editor