बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के मुख्य घटक राष्ट्रीय जनता दल ने राज्यसभा और विधान परिषद चुनाव के वास्ते उम्मीदवारों के चयन के लिए पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को आज अधिकृत किया । राज्‍य सभा और विधान परिषद के लिए राजद दो-दो उम्‍मीदवारों को खड़ा करेगा।33333
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर राजद के राज्य और केन्द्रीय संसदीय बोर्ड की अलग-अलग हुई बैठक में सर्वसम्मति से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को राज्यसभा और विधान परिषद चुनाव के वास्ते उम्मीदवारों के चयन के लिये अधिकृत किया गया । बैठक में पार्टी के विधायक और सांसद शामिल हुए ।
गौरतलब है कि बिहार विधान परिषद की सात सीटों के लिए 10 जून और राज्यसभा की पांच सीटों
के लिए 11 जून को मतदान होना है । विधान परिषद और राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 24 मई
को जारी होगी और उम्मीदवार 31 मई तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे । नाम वापसी की अंतिम तिथि
तीन जून निर्धारित है।

By Editor