बिहार उर्दू अकादमी ने पत्रकारिता की विभिन्न बारीकियों पर विमर्श के लिए शनिवार व रविवार को दो दिवसीय वर्कशाप का आयोजन कर रहा है. इस अवसर पर राज्य भर के 50 पत्रकारों के समक्ष 7 विशेषज्ञ पत्रकार अपने पत्रकारिय अनुभव को साझा करेंगे.

अकदमी के सचिव मुश्ताक अहमद नूरी का मानना है कि बदलते दौर में उर्दू पत्रकारिता को समय के साथ आगे बढाने के उद्देश्य से इस वर्कशाप का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा  कि ऐसे समय में जब समाचार जगत व्यापक परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है लिहाजा उर्दू पत्रकारिता से जुड़े लोगों को इन परिवर्तनों से अवगत कराना जरूरी है.

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रैहान गनी, राशिद अहमद, अहमद जावेद, इर्शादुल हक, एम ए हाशमी व रेयाज अजीमाबादी समेत अनेक पत्रकार एडि़िंग, लाइव रिपोर्टिंग, समाचार लेखन, अनालिसिस और हिंदू-अंग्रेजी पत्रकारिता व उर्दू पत्रकारिता के तुलनात्मक अध्यन पर बातें रखेंगे.

कार्यक्रम का आयोजन अकादमी के अशोक राज पथ स्थित कांफ्रेंस हाल में होगा.

 

By Editor