बीएसएसी प्रतियोगिता परीक्षा पर्चा लीक मामले में राज्य सरकार सख्त हो गयी है. इस संबंध में नौकरशाही डॉट कॉम को पता चला है कि जांच में पेपर लीक का मामला सही साबित होने पर न सिर्फ आयोग के अध्यक्ष बल्कि सचिव पर भी गाज गिर सकती है.examinee

गौरतलब है कि रविवार को दूसरे चरण में क्लर्कों की नियुक्ति के लिए इंटर स्तरीय परीक्षा आयोजित की गयी थी. आरोप लगे थे कि परीक्षा के 24 घंटे पहले पर्चा लीक हो गया था.

उसके पहले पिछले रविवार को भी इस परीक्षा का प्रथम चरण आयोजित किया गाया था और उसमें भी पेपर लीक की खबर सार्वजनिक हुई थी.

राज्य सरकार ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है और इसकी जांच शुरू कर दी गयी है. विश्वस्त सूत्रों ने नौकरशाही डॉट कॉम को बताया है कि अब तक जांच जहां तक पहुंची है उससे पर्चा लीक की पूरी संभावना है.

हालांकि रविवार शाम को बिहार राज्य कर्माचारी चयन आयोग के अध्यक्ष सुधीर कुमार और सचिव परमेश्वर राम ने लीक की बात को अफवाह करार दिया था. उधर पटना के एसएसपी मनु महाराज ने भी कहा था कि पर्चा लीक नहीं हुआ है.

By Editor