एक और बिहारी नौकरशाही विमल कीर्ति सिंह राजनीति में आने वाले हैं.उनकी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मंजूर हो गयी है इसके पहले आरके सिंह और आरएस पांडेय भी चुनावी मैदान में कूदने की घोषणा कर चुके हैं.vimal-kirti-singh_660_032213102355

विमल कीर्ति सिंह अविभाजित बिहार कैडर के 1986 बैच के आईएएस हैं और फिलवक्त दिल्ली के झारखंड भवन के रेडिडेंट कमिशनर हैं.

चर्चा है की वीमल 5 फरवरी को चुनाव लड़ने संबंधी अपनी इच्छा को सार्वजनिक करेंगे. वैसे कहा जा रहा है कि वह भाजपा का दामन थामेंगे.

इससे पहले बिहार कैडर के आरके सिंह भी भाजपा का दामन थाम चुके हैं. इसी तरह पूर्व पेट्रोलियम सेक्रेट्री आरएस पांडेय भी बिहार से चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं.
वीमल कीर्ति सिंह बिहार के जहानाबाद और बेगूसराय के डीएम रह चुके हैं.

बिहार बंटवारे के बाद वह झारखंड चले गये. विमल कीर्ति सिंह को कुछ लोग डींगे हांकने वाले नौकरशाह के रूप में भी जानते हैं. हालांकि उन्होंने झारखंड में काफी अच्छे काम भी किये हैं.उन्होंने अगस्त 2011 में झारखंड के ऊर्जा सचिव का कार्यभार संभाला था. उस समय राज्य में बिजली की स्थिति बेहद खराब थी. झारखंड राज्य बिजली बोर्ड (जेएसईबी) से लोगों का भरोसा उठ चुका था. आज वे झारखंड के ऊर्जा विभाग के प्रति लोगों में भरोसा कायम करने में कामयाब रहे हैं.

लेकिन राजनीति में वह कितना कामयाब होते हैं यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा.

By Editor