पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या मामले में एक साल गुजर चुका है. अब शहाबुद्दीन का नाम इस मामले में बतौर मुल्जिम जोड़ा गया है. इस सिलसिले में पहली बार सीबीआई ने शहाबुद्दीन को रिमांड पर लिया है.

 

शहाबुद्दीन जो तिहाड़ जेल में पिछले फरवरी महीना से बंद थे, को सीबीआई हेडक्वार्टर ले जाया गया है. वहां उनसी पूछताछ की जा रही है.

समझा जाता है कि सीबीआई शहाबुद्दीन का लाइ टेस्ट भी करेगी. ध्यान रहे कि पिछले वर्ष मई में हिंदुस्तान के सीवान स्थित पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या कर दी गयी थी.

इस मामले में एक साल से छान बीन चल रही थी लेकिन इस मामले में शहाबुद्दीन को आरोपी नहीं बनाया गया था. लेकिन सीबीआई ने इस मामले में उन्हें दसवां मुल्जिम बनाया है और वह कोशिश कर रही है कि उनके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल कर दे.

 

 

By Editor