मुख्यमंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता  नीतीश कुमार ने आज कहा कि आईपीएल घोटाला के आरोपी ललित मोदी को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की ओर से मदद दिये जाने से नरेन्द्र मोदी की पूरी सरकार कटघरे में  आ गयी है । unnamed (8)

 

श्री कुमार ने पटना में जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि घोटाले में शामिल आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी को उनकी पत्नी के इलाज के लिये पुर्तगाल यात्रा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मदद से संबंधित खबर का खुलासा होने
के बाद नरेन्द्र मोदी सरकार का चेहरा बेनकाब हो गया है। उन्होंने कहा कि यह भाजपा की संस्कृति है कि वह आरोपों में घिरे अपने करीबियों को मदद के लिये किसी भी हद तक जासकती है, वहीं दूसरी ओर वह ऐसी ही मामलों में दूसरों को नुकसान पहुंचाने के लिये कानून
का भी उल्लंघन करने में पीछे नहीं रहती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले के उजागर होने से यह साफ हो गया है कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार में कानून का राज नहीं है। उनसे जब यह पूछा गया कि कांग्रेस और अन्य पार्टियां श्रीमती सुषमा स्वराज से इस्तीफा की मांग कर ही हैं, इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस मुद्दे पर जो कहना था वह उन्होंने कह दिया । श्री कुमार ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा होने के बाद  उसकी कारगुजारियां अब सामने आने लगी है । उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में नरेन्द्र मोदी सरकार की ऐसी और कई गड़बड़ियां जनता के सामने आयेगी।

By Editor