यासीन भटकल की गिरफ्तारी के हंगामे के बीच एनएआई प्रमुख शरद कुमार बोधगया ब्लास्ट स्थल पर पहुंचे और जांच प्रगति की समीक्षा की. वहां 7 जुलाई को हुए सीरियल ब्लास्ट की जांच एनआईए कर रही है.

बोध गया में अधिकारियों के साथ शरद
बोध गया में अधिकारियों के साथ शरद

विनायक विजेता

हरियाणा कैडर के वरिष्ट आईपीएस अधिकारी शरद कुमार आज सुबह सेवा विमान से पटना पहुंचे जहां से वह सीधे बोधगया के लिए रवाना हो गए. दोपहर करीब साढे बारह बजे बोधगया पहुंचे एनआईए के चीफ ने बोधगया स्थित रॉयल रेसीडेंसी होटल में एनआईए और उसकी मदद कर रही बिहार पुलिस के अधिकारियों के साथ लगभग दो घंटे तक बैठक की और बोधगया ब्लास्ट मामले में एनआईए द्वारा अबतक की गई तहकीकात की समीक्षा की.

बैठक के बाद एनआईए चीफ शरद कुमार महाबोधि मंदिर सहित उन तमाम स्थलों का निरीक्षण किया जहां बीते 7 जुलाई को सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे। एनआईए के आईजी संजीव कुमार सिंह व डीआईजी ज्योति नारायण, बीटीएमसी केू सचिव एम दोरजे सहित बिहार पुलिस के कई अधिकारी भी इस मौके पर एनआईए के डीजी के साथ मौजूद थे।

By Editor