इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी कर रहे ज्यादातर छात्रों में फिजिक्स के प्रति एक भय की मानसिकता रहती है. भय की इस मानसिकता को दूर करने के लिए एलिट इंस्टिच्यूट के निदेशक और फिजिक्स के शिक्षक अमरदीप झा गौतम ने एक डिस्कशन प्रोग्राम की शुरुआत की है.

छात्रों को बीच अमरदीप झा गौतम
छात्रों को बीच अमरदीप झा गौतम

उन्होंने जारी विज्ञप्ति में बताया कि चार महीने के इस डिस्कशन कोर्स के दौरान न सिर्फ फिजक्स के भय की मानसिकता को समाप्त किया जायेगा बल्कि इस विषय के प्रति छात्रों में आत्मविश्वास जगाया जायेगा ताकि वे अधिकतम स्कोर कर सकें.

अमरदीप झा गौतम ने बताया कि यह विशेष प्रोग्राम तमाम छात्रों के लिए है. इच्छुक छात्र  पटना के बोरिंग रोड स्थित इसंटिच्यूट से इस बारे में पूरी जानकारी ले कर प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकता है.

एलिट इंस्टिच्यूट विगत 15 वर्षों से इंजिनियरिंग, मेडिकल और 11वीं व 12वी कक्षा की कोचिंग करा रहा है.  इंस्टिच्यूट पठन-पाठन में अपने अभिनव प्रयोग के लिए जाना जाता है.

By Editor